स्कूटी की डिग्गी से 12 तोले का मंगलसूत्र चोरी

भिवंडी।। शादी के हल्दी कार्यक्रम में गई एक महिला की 12 तोले का मंगलसूत्र चोरी होने की घटना गुंदवली गांव में घटित हुई है। महिला ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी की शिकायत नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक चांविद्रा रोड़, लाइस क्लब के पास रहने वाली लिना रूपेश भोईर ( 21) गुंदवली गांव में शादी के हल्दी कार्यक्रम में गई हुई थी‌। घर से निकलते ही उन्होंने 3 लाख 60 हजार रूपये कीमत के 12 तोले वजनी मंगलसूत्र को अपनी होंडा डियो मोटरसाइकिल की डिग्गी में रख दिया था। अज्ञात चोर ने रात के दरमियान इस स्कूटी की डिग्गी से यह मंगलसूत्र चोरी कर लिया। नारपोली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक डी.डी.पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट