सुरेश उर्फ बाल्या मामा म्हात्रे की उम्मीदवारी जाहिर होते ही वेयर हाउस तोड़ने पहुंचे एमएमआरडीए के अधिकारी

भिवंडी।। भिवंडी लोकसभा 23 निर्वाचन सीट पर राकांपा ( शरद चंद्र पवार गट) से सुरेश म्हात्रे उर्फ ​​बाल्या मामा को प्रत्याक्षी बनाये जाने  के तुरंत बाद एम एम आरडीए ने उनके आर.के.लॉजी वर्ल्ड वेयर हाउस गोदाम के खिलाफ बिना कोई नोटिस जारी किये की कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। 

बतादें कि सुरेश म्हात्रे बांधकाम व्यवसायी है और उनकी कंपनी ने येवई में आर.के.लॉजी पार्क नामक एक वेयर हाउस का निर्माण किया था । गुरूवार शाम के समय एमएमआरडीए के अधिकारी बिना कोई नोटिस जारी किए ही वेयर हाउस को सील करने के लिए पुलिस बल के साथ धावा बोला दिया किन्तु बाल्या मामा के साझेदारों ने बताया कि उन्होंने सभी निर्माणों की सुरक्षा के लिए एक प्रस्ताव दायर किया है जिसके अनुसार सरकार ने पूरे तालुका में गोदाम निर्माणों की सुरक्षा के लिए एक अध्यादेश जारी किया है और उच्च न्यायालय भी स्थगन आदेश दिया है। तदुपरांत  एम एम आरडीए के अधिकारियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा। राकांपा के प्रत्याक्षी सुरेश म्हात्रे ने आरोप लगाया है कि भिवंडी तालुका में अवैध गोदाम व्यवसायों की भ्रष्टाचार की जननी कपिल पाटिल है, मेरे वेयर हाउस से 90 हजार युवकों को रोजगार मिला है। बही पर उन्होंने कहा कि जिनके घर कांच के होते हैं वें दूसरे के घरों पर पत्थर नहीं फेंकते हैं आज राजकीय दबाव से इस कार्रवाई को  एम एम आरडीए प्रशासन ने अंजाम दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट