फर्जी घरपट्टी बनाकर लिया बिजली कनेक्शन केस दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी के पिंपलास गांव की एक जमीन पर पतरा शेड कब्जा कर फर्जी तरीके से ग्राम पंचायत कार्यालय द्वारा घरपट्टी बनवाकर बिजली कनेक्शन लेने का मामला प्रकाश में आया है। कोनगांव पुलिस ने इस मामले में बेचन प्रसाद सुखराम गुप्ता की शिकायत पर टेमघर के रहने वाले मगन पांडुरंग चौधरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 447,448 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक टेमघर निवासी मगन पाडुंरग चौधरी ने पिंपलास ग्राम पंचायत के पुराने सर्वे नंबर 188 नये सर्वे नंबर 102/2 और 103/1 जो जमीन बेचनप्रसाद गुप्ता की थी। उस जमीन को ग्राम पंचायत कार्यालय से घर नंबर 788 लेकर घरपट्टी बनवा ली और उसी घरपट्टी के आधार पर टोरेंट पॉवर से नया बिजली कनेक्शन ले लिया और गुप्ता की जमीन पर अपने नाम का बोर्ड लगाकर पतरा शेड व खाली पड़ी जमीन को जबरन कब्जा कर के दूसरे व्यक्ति को भाड़े पर दे दिया। जिसकी शिकायत गुप्ता ने कोनगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। पुलिस ने मगन पाडुंरग चौधरी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट