योजनाओं में लूट, वर्ष के अंदर दूसरी बार ताल की खुदाई करने पर भी नहीं दिख रहा उचित पैमाना

संवाददाता सूचित पांडेय की रिपोर्ट

रामपुर(कैमूर) प्रखंड के खरेंदा में एक ही ताल को साल में दूसरी बार  खुदाई करने का काम किया जा रहा है। खुदाई में योजना का जो पैमाना है उसके अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों  का कहना है कि इस ताल की सफाई अगले साल भी किया गया था, लेकिन सफाई केवल नाम के ही करके योजना को पूर्ति दिखाकर पैसे की निकासी किया गया, तालाब की खुदाई इस वर्ष भी हो रहा है, लेकिन करीब एक फिट से भी कम गड्ढा है। इस गड्ढा से किसानों का कुछ फायदा नहीं होने वाला है। केवल अधिकारियों का जेब गर्म हो सकता है। मनरेगा पीओ का कहना है कि नई योजना नहीं है उसी को पूरा किया जा रहा है, तो वही रोजगार सेवक का कहना है कि नई योजना है और जो पहले का योजना था उसको पूर्ण रूप से कर लिया गया है। लेकिन यह नई योजना हो या पुरानी योजना धरातल पर असफल दिख रही है। ऐसे कई योजना देखने को मिलती है प्रखंड क्षेत्र में जो कि ऐसे ही काम करके पैसे की निकासी कर ली जा रही है कहीं ना कहीं इसमें नीचे से ऊपर तक अधिकारी सम्मिलित हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट