तीन किलो गांजा बरामद तीन लोगों पर केस दर्ज

भिवंडी।।  भिवंडी शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर गांजा की बिक्री व लोगों द्वारा सेवन किया जाता है। स्थानीय पुलिस ने गांजा सेवन कर रहे लोगों के विरूद्ध आल हाउट आपरेशन चलाकर आऐ दिन गिरफ्तार करती रही है। इसी क्रम में निज़ामपुर पुलिस थाना एवं भिवंडी शहर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर उनके पास से 3 किलों ग्राम गांजा बरामद किया है। जिसकी बाज़ार कीमत 1,78,280 रूपये बताई जाती है। पुलिस ने इस मामले में दिवान शाह दरगाह के पास रहने वाले सोनी नफीज अली सय्यद, संगम पाडा निवासी धनंजय उर्फ धन्या कैलाश पवार और कोबड़पाडा निवासी कुणाल राजेश खेताडे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 

पुलिस के मुताबिक शहर पुलिस की एक टीम ने लोहाटी कंपाउड में गांजा बिक्री करने आऐ सोनी नफीज अली सय्यद को 540 ग्राम गांजा के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है जिसकी कीमत 5,400 रूपये बताई जा रही है। पुलिस हवलदार शंशिकांत दादासाहेव खाडे की शिकायत पर शहर पुलिस ने सोनी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसी तरह निज़ामपुर पुलिस को गुप्त मुखबिर ने सूचना दी थी कि खोणी गांव के नरेंद्र बागल की चाल के पहले मंजिल पर रूम नंबर 2 में भारी मात्रा में गांजा बिक्री के लिए आया गया है। पुलिस की एक टीम ने उक्त मकान की तलाशी ली। इस दरमियान ढाई किलों गांजा, मोबाइल फोन ब रोक रकम कुल 1,72,880 रूपये का मुद्देमाल जब्ती की है। वही पर पुलिस हवलदार सतीश एकनाथ सोनवणे की शिकायत पर धनंजय उर्फ धन्या कैलाश पवार और कुणाल राजेश खेताडे के खिलाफ एन.डी.पी.एस.कायदा कलम 1985 के कलम 8 ( क) ,20,ए के तहत केस दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट