रिक्शे से जा रहे पलंबर से धूम स्टाईल में मोबाईल की चोरी,ढाबे से खाना खाकर घर जा रहे थे तीन दोस्त

भिवंडी।। दोस्तो के साथ ढाबे पर खाना खाकर रिक्शा द्वार घर लौट रहे पलंबर के हाथ से पीछे से धूम स्टाइल से आए बाइकर्स मोबाइल छीनकर फरार हो गए।इस मामले में निजामपुर पुलिस ने छिनती करने वाले दो बाइक सवार लोगो पर केस दर्जकर उनकी तलाश में जुट गई है। 

पुलिस ने अनुसार स्थानीय गैबीनगर इलाके के गुलजार मार्केट के पास रहने तथा पलंबर का काम करने वालाअब्दुल रऊफ सय्यद अपने दो अन्य मित्र वसीम व इरफान के साथ चाविंद्रा इलाके में स्थित ग्रीनलँड होटल के आगे ताज ढाबा पर 13 अप्रैल को रात में खाना खाने गया था।खाना खाने के बाद रात 1.40 बजे तीनो आटो रिक्शा द्वारा घर लौट रहे थे।इसी दौरान पलंबर अपने घर फोन करने के बाद अपना वन प्लस कंपनी का आर 11 हाथ में लेकर बैठा था।तभी पीछे से बाइक द्वारा दो लोग आए और उसके हाथ से धूम स्टाइल में मोबाइल छीनकर फरार हो गए।इस मामले में पलंबर की शिकायत पर निजामपुर पुलिस ने दो अज्ञात बाइक सवार पर जबरन झपटमारी का केस दर्ज किया है।मामले की जांच पीएसआई  जे.के. गीते कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट