मिठाई के कारखाने व जूस के दुकान में लगी आग, 4 लाख से अधिक का नुकसान

वाराणसी ॥ पिंडरा।सिंधोरा चौराहे के समीप फूलपुर मार्ग पर बुधवार की अपराह्न में भट्ठी से निकली चिंगारी से मिठाई के कारखाना व उसके बगल में फल व जूस बिक्रेता की दुकान जलकर खाक हो गया। जिससे 4 लाख रुपए से अधिक के सामान जलकर राख हो गए।

बताते है कि सिंधोरा निवासी समर यादव की सिंधोरा में मिठाई की दुकान है । लेकिन दुकान से 250 मीटर दूरी पर मिठाई का कारखाना खोले है ।टीन शेड में खुले कारखाने में लकड़ी के भट्ठी पर मिठाई बन रही थी। तभी अचानक भट्टी से निकली चिनगारी से आग लग गई। लोहे व घास के पटरे से बने कारखाना धू धू कर जलने लगा। जिससे डीप फ्रीजर, 8 टीना रिफाइन तेल, एक कुंतल चीनी, एक कुंतल मैदा, समेत अन्य सामान जल गए। चिंगारी बगल में किराए के झोपड़ी में जूस व फल के दुकान लगाने वाले संजय राजभर के दुकान में भी पहुच गई। जिससे उसका भी मिक्सर मशीन, 5 पीस आइएस बॉक्स, गन्ना मशीन, प्लास्टिक की कुर्सी व टेबल समेत डेढ़ लाख के नुकसान हुआ। वही मिठाई के कारखाने में आग लगने से 3 लाख से अधिक का नुकसान पहुंचा। अग्निशमन दल व पुलिस बल के साथ ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट