आॅन लाइन पद्धति से पैसा कमाने का लालच दिखाकर मजदूर को ठगा

भिवंडी।। शहर के शांतिनगर गोविन्द नगर में रहने वाले एक लूम मजदूर को आॅन लाइन पद्धति से पैसा कमाने की लालच दिखाकर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। ठगबाजों के झांसे के शिकार सचिन कुमार अरूण तिवारी ने इसकी शिकायत शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले में दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सचिन तिवारी को दो अलग अलग मोबाइल नंबरों से फोन आया। और आॅन लाइन द्वारा कैसे पैसा कमाया जाता है मोबाइल धारकों ने इसकी जानकारी गई। जिसके झांसे में लूम मजदूर तिवारी बुरी तरह से फंस गये और मोबाइल धारक द्वारा बताऐ गये बैंक खाते में 1,10,000 रूपये हस्तांतरण कर दिये। जब उनकी कमाई नहीं तब जाकर ठगी जाने का एहसास हुआ। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस निरीक्षक ( अपराध) अडूरकर कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट