पेड़ से टक्काराई मोटरसाइकिल। एक की मौंत

भिवंडी।। मुंबई नासिक हाइवे के मानकोली के पास एक मोटरसाइकिल पेड़ से टक्करा जाने के कारण मोटरसाइकिल चला रहे एक व्यक्ति की जहां मौंत हो गई है। वही दूसरा व्यक्ति गम्भीर रूप से जख्मी हुआ है। नारपोली पुलिस ने जख्मी व्यक्ति की शिकायत पर मृतक व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक शाहपुर के आंबरजे गांव के रहने वाले भावेश शांशिकांत गोंधली और राजेश सुरेश सुतार दोनों एक ही मोटरसाइकिल से रात 9 बजे के दरमियान मानकोली नाका की तरफ जा रहे थे। संस्कार मिडीयम स्कूल के पास मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने से मोटरसाइकिल पेड़ से टक्करा गई। जिसमें राजेश सुरेश सुतार की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई है। वही पर मोटरसाइकिल के पीछे बैठे भावेश गंभीर रूप से जख्मी हुआ हैं। नारपोली पुलिस इस मामले में मृतक सुतार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक पांढरे जांच कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट