शांतिनगर पुलिस ने शातिर मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार

1,45,000 हजार कीमत के 12 मोबाइल फोन बरामद दो मामले का हुआ खुलासा

राज्य के विभिन्न पुलिस थानों में 21 मामले है दर्ज

भिवंडी।। शहर के शांतिनगर पुलिस ने नवी बस्ती परिसर से एक ऐसे शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जिसके ऊपर चोरी सहित अन्य संगीन धाराओं के तहत पहले से ही 21 मामले दर्ज है। पुलिस ने इसके पास से एक लाख 45 हजार रूपये कीमत के 12 मोबाइल फोन बरामद किये है और शांतिनगर व वर्तक नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज दो मामलों का खुलासा किया है।

 बतादें कि कल्याण रोड़ बाबला कंपाउड के अप्सरा होटल में वेटर का काम करने वाले मोहम्मद कलीम मोहम्मद हनीफ सलमानी का मोबाइल फोन उस समय चोरी हो गया था जब वह नागिना होटल में चाय पीने के दरमियान अपना मोबाइल फोन टेबल पर रखकर मुंह धोने के लिए बेसिन में गया था। इस दरमियान अज्ञात व्यक्ति ने 9000 हजार कीमत के मोबाइल फोन को चोरी कर लिया था। जिसकी शिकायत उन्होंने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया था। 

शहर में बड़े पैमाने पर मोबाइल चोरी की घटनाओं में वृद्धि के कारण पुलिस उपायुक्त श्रीकांत परोपकारी, सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व विभाग) सचिन सांगले ने सभी पुलिस थानों में गस्त बढाने के लिए निर्देश दिये है। तदुपरांत शांतिनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनायक गायकवाड़ और पुलिस निरीक्षक ( गुन्हे) अतुल अडुरकर के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक सुरेश घुगे व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर नवीबस्ती परिसर से रिजवान उर्फ रिज्जो नबी इनामदार नामक व्यक्ति को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की और उसके पास से सलमानी का चोरी हुआ मोबाइल फोन बरामद किया। इसके आलावा वर्तक नगर सीमा क्षेत्र में चोरी किये गये एक लाख 36 हजार रूपये कीमत के 12 मोबाइल कुल 1,45,000 रूपये का मुद्देमाल बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मुंबई सहित उपनगर के पुलिस थानों में चोरी सहित अन्य धाराओं के तहत 21 केस दर्ज है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट