महाराष्ट्र में अप्रेल माह से बिजली होगी महंगी

बिजली दर में किया बदलाव महावितरण ने जारी किया परिपत्र

भिवंडी।। महावितरण कंपनी ने महाराष्ट्र के बिजली उपभोक्ताओं के लिए अप्रैल 2024 से बिजली दरों में बदलाव किया है। इसके लिए एक परिपत्र भी जारी हुआ है। महावितरण वाणिज्यिक परिपत्र संख्या 341 दिनाॅक 28 अप्रेल 2023 के आधार पर संशोधित टैरिफ सभी उपभोक्ताओं के लिए 1 अप्रेल 2024 से प्रभावी किया गया है, उक्त दरों को MERC ने मंजूरी दी है। 

बतादें कि संशोधित दरें पूरे महाराष्ट्र राज्य के सभी MSEDCL उपभोक्ताओं पर लागू हैं जो 1 अप्रेल 2024 से विभिन्न श्रेणियों के ग्राहकों को पिछले बिलों की तुलना में अपने बिलों में वृद्धि दिखाई देगी।

टोरेंट पॉवर कंपनी ने बताया कि निवासी उपभोक्ताओं के लिए औसत वृद्धि लगभग 6 प्रतिशत है। हर महीने 100 युनिट तक बिजली का इस्तेमाल करने वाले निवासी उपभोक्ताओं को 30 पैसे प्रति यूनिट अधिक देना होगा और 101 से 300 युनिट के लिए 65 पैसे प्रति यूनिट, 301 से 500 युनिट के लिए 94 पैसे प्रति यूनिट तथा 500. से अधिक यूनिट के लिए प्रति माह 1.07 रुपये प्रति यूनिट अधिक भुगतान करना पडेगा। इसी तरह वाणिज्यिक और पावरलूम बिजली दरों में क्रमशः लगभग 3 प्रतिशत और 5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। उक्त जानकारी टोरेंट पॉवर कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी चेतन बदयानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट