देशी शराब भट्टी पर पुलिस का छापा

भिवंडी।। चुनाव की पृष्ठभूमि देखते हुए शासन ने देशी शराब भट्टियों पर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिये है। नारपोली पुलिस ने खाड़ी के किनारे एक ऐसे देशी शराब भट्ठी पर कार्रवाई की है जहां पर देशी शराब बनाई जाती थी। इस कार्रवाई के दरमियान भारी मात्रा में देशी शराब को जलाकर नष्ट्र‌ करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। 

पुलिस के मुताबिक एक मुखबिर द्वारा नारपोली पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि अंजूर खाड़ी के पास देशी शराब बनाने की फैक्ट्री शुरू है। नारपोली पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक विजय मोरे और उनकी टीम ने मौके पर छापा मार कर 200 लीटर के क्षमता वाले 10 प्लास्टिक ड्रमों में संग्रहीत दो हजार लीटर नवसागर तथा वाॅश और 200 लीटर तैयार शराब को जब्त किया है और मौके पर आग लगाकर इसे नष्ट्र कर दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया की इस कार्रवाई में कुल 52 हजार 500 रूपये कीमत के शराब व ड्रम जलाकर नष्ट्र किये गये हैं। इस मामले में देशी शराब की फैक्ट्री चलाने वाले वसंत कचेर थले नामक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट