
हथियार के साथ युवक गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 24, 2024
- 156 views
भिवंडी।। शहर के शांतिनगर पुलिस ने आजाद नगर परिसर से एक युवक को लोहे की धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत 500 रूपये बताई जाती है। शांतिनगर पुलिस ने पुलिस सिपाही मनोज बाबूराव मुके की शिकायत पर शाहिद कासिम शेख के खिलाफ भारतीय हथियार कायदा कलम 4,25 सहित महाराष्ट्र पुलिस कायदा कलम 37(1), 135 के तहत केस दर्ज गिरफ्तार कर लिया है। शहर में लोकसभा चुनाव होने के नाते आदर्श आचार संहिता लागू है। जिसके कारण पुलिस भी गल्ली, मोहल्ला व नुक्कड़ पर सतर्कता बरत रही है। वही पर पुलिस नाकाबंदी पर संदिग्ध व्यक्तियों की अंग तलाशी ले रही है और आरोपियों की धरपकड़ कर जेल भेजने का कार्य शुरू किया है। इसी क्रम में शांतिनगर पुलिस ने रात्रि के दरमियान तलवार लेकर घूम रहे शाहिद कासिम शेख को हिरासत में लिया है।
रिपोर्टर