गौवंश का मांस व बोलोरो पिकअप जब्त

भिवंडी।। शहर में बड़े पैमाने में अवैध रूप से गौवंश के मांस बिक्री किया जाता है। स्थानीय पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करती रही है। शांतिनगर पुलिस को खान कंपाउंड के गफ्फू बीफ नामक दुकान के मालिक सफर अली मोहम्मद शेख उर्फ गफ्फू और साकीब सईद मनियार द्वारा गौवंश जाति के जानवर की चोरी कर उसकी हत्या कर मांस बिक्री करने की जानकारी मिली थी।पुलिस ने खान कंपाउंड में जाल बिछा कर गफ्फू को हिरासत में ले लिया और इसके बीफ की दुकान से एक बोलोरो पिकअप, गौवंश जानवर के मांस,दो छूरा,एक चाकू कुल 5,67,400 रूपये कीमत के मुद्देमाल बरामद किया है। शांतिनगर पुलिस ने इस मामले में पुलिस नाईक किरण तानाजी मोहिते की शिकायत पर दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओ के तहत केस दर्ज किया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक गयाकवाड कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट