शराब के धंधे में लिप्त एक अभियुक्त को प्रशासन ने किया गिरफ्तार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Apr 27, 2024
- 189 views
संवाददाता जैनेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
कुदरा(कैमूर) थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ससना गांव से शराब के धंधे में लिप्त अभियुक्त को प्रशासन ने किया गिरफ्तार। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया, कि थाना प्रशासन द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को देर शाम थाना क्षेत्र के ससना गांव स्थित मुख्य सड़क के पास होटल से छापेमारी कर शराब बरामद किया गया था जिसे जप्त करते हुए कुदरा थाना काण्ड संख्या 146/24 दिनांक 26.04.2024धारा30(a) बी एम सी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। मौके से धंधेबाज फरार हो गया था।जिसे शनिवार को ससना गांव स्थित उसके घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम विनोद कुमार यादव पिता हरी प्रसाद यादव है।
रिपोर्टर