
भिवंडी लोकसभा सीट पर दूसरे दिन दो नामांकन पत्र दाखिल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 29, 2024
- 293 views
भिवंडी।। भिवंडी 23 लोकसभा सीट पर नामांकन पत्र दाखल करने की मुद्दत के दूसरे दिन भाजपा के कपिल पाटिल और महाविकास आघाडी के राकांपा शरद चंद्र पवार गट उम्मीदवार सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा ने बिना एबी फॉर्म के अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। वही पर आज सोमवार को 8 लोगों ने 28 उम्मीदवारी आवेदन लिए है। गत शुक्रवार को 54 और आज 28 कुल 82 आवेदन अभी तक इच्छुक उम्मीदवारों ने लिए है।जिसमें भारतीय जनता पार्टी 03, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 07, धनवान भारत पार्टी 01, सयुक्त भारत पक्ष 01,न्यू राष्ट्रीय समाज पार्टी 04, राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद चंद्र पवार पार्टी 05, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया 03, बहुजन समाजवादी पार्टी 02, लोकराज्य पार्टी 02, एमआईएम 05, बहुजन महापार्टी 01,धनवान भारत पार्टी 03, बहुजन विकास आघाड़ी 02, भारतीय मानवतावादी पार्टी 02, स्वाभिमानी रिपब्लिकन पार्टी 02, अमन समाज पार्टी 02 और 37 निर्दलीय सहित कुल 82 आवेदन पत्रों का समावेश है। इस प्रकार की जानकारी निर्वाचन निर्णय अधिकारी संजय जाधव ने दी है।
रिपोर्टर