घर व गोदाम में चोरी

भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में लगातार चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। अज्ञात चोर आसानी से चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार होने में कामयाब हो रहे है वही पर स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। इसी क्रम में अज्ञात चोर ने एक ही रात में जहां एक घर की दरवाजे की कुंडी तोड़ कर नकदी व आभूषण चोरी कर लिया है। वही पर एक वेयर हाउस की सुरक्षा दीवार को तोड़ कर सात लाख कीमत के इलेक्ट्रिक वायर का बाॅक्स चोरी कर फरार हुए हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

पुलिस के मुताबिक भिवंडी एसटी बस डिपो में बस कंडक्टर पद पर कार्यरत आरती संतोष सुसर के मकान के मुख्य दरवाजे की कुड़ी तोड़ कर अज्ञत चोर ने दोपहर में प्रवेश किया और बेडरूम में रखा लोहे की आलमारी से 41 हजार कीमत के आभूषण व नकदी चोरी कर ली। जिसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने इसकी शिकायत निजामपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। 

इसी तरह दापोडा के हरिहर कॉम्प्लेक्स में स्थित रविंद्र अशोक गवादे के वेयर हाउस की सुरक्षा दीवार तोड़कर अज्ञात चोर 7 लाख 11 हजार 911 रूपये कीमत के इलेक्ट्रिक वायर का बाॅक्स चोरी कर लिया है। नारपोली पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी व घड़फोड़ी का केस दर्ज किया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक कर्णकार पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट