भीख मांगने वाली महिला के बच्चे को हैदराबाद में बनाया बंधक
- अरविंद मिश्रा 'निर्भीक'
- May 03, 2024
- 209 views
उल्हासनगर : कैंप 1 में झूलेलाल मंदिर के सामने भीख मांगने वाली एक महिला के पांच महीने के बच्चे को इलाज के नाम पर हैदराबाद ले जाकर उसे वापस न देने के कारण दो महिलाओं पर मामला दर्ज किया गया है। पांच महीने का मासूम अब भी हैदराबाद में महिलाओं के कब्जे में हैं। उल्हासनगर पुलिस द्वारा मामले की विस्तृत जांच शुरू की गई है।
मीना सुनील सोनावणे नामक महिला उल्हासनगर झूलेलाल मंदिर के सामने भीख मांगती है। मीना के पांच बच्चे हैं जिनमे कोई भी स्कूल नही जाते और सबसे छोटे बच्चे जिसकी उम्र महज पांच महीने की है वह काफी बीमार था जिसके उपचार के लिए मीना द्वारा सोसल मीडिया पर भी आह्वाहन किया गया था। बोरीवली की निवासी एक महिला जिसका नाम स्वाती सहदेव बेहरा है उसने मीना से संपर्क किया और बताया कि हैदराबाद में एक डॉक्टर है जो उसके उपचार में मदद कर सकता है। 11 फरवरी को मीना से वह मिलने भी आई और पूरे परिवार से मुलाकात भी किया।
मीना 12 फरवरी को स्वाती के साथ हैदराबाद के लिए निकल गई जहां पर स्वाती ने उसकी मुलाकात एक अन्य महिला कृष्णाताई सुराक्शणवेणी से कराई। कृष्णाताई को जब उसने बच्चे की बीमारी के बारे में बताया तो उसने कहा कि फिक्र करने की जरूरत नही है मैने दो लाख रुपए डॉक्टर के पास जमा कर दिए हैं। 13 फरवरी को दोनों महिलाएं मीना से बच्चा लेकर डॉक्टर को दिखाने के लिए गई तो शाम तक बच्चे को वापस नही किया इस पर मीना ने बच्चे के बारे में पूंछा तो उन्होंने कहा कि बच्चे के उपचार के लिए एक महीना लगेगा इसलिए बच्चा यही पर छोड़ दो।
बच्चा स्वस्थ हो जाए यह सोचकर तथा घर पर अन्य बच्चों व परिवार की देखरेख के लिए मीना अपने बच्चे को हैदराबाद में छोड़ कर अपने पति के साथ वापस आ गई। इस दौरान वीडियो कॉलिंग के जरिए वह अपने बच्चे को देख लेती और उसका हालचाल लेती रही। एक माह बीतने के बाद जब मीना ने बच्चे को लाने की बात कही तो पहले तो उसे दोनों महिलाएं कुछ कहकर बहका देती थी और बाद में कृष्णाताई ने फोन पर कहा कि बच्चे के उपचार में दो लाख रुपए लगे हैं पहले उसे वापस करो तभी बच्चा वापस मिलेगा। इसके बाद फोन करने पर उसका फोन बंद आ रहा था। मीना को शंका हुई कि उसका बच्चा बंधक बना लिया गया है तो उसने उल्हासनगर पुलिस में अपहरण का मामला दर्ज कराया जिसकी जांच महिला पुलिस उपनिरीक्षक भोईगड द्वारा की जा रही है।
रिपोर्टर