मनपा की फेरीवालों व अतिक्रमण करने वालों पर लगातार तीसरे दिन भी कार्रवाई

मनपा का उद्देश्य सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करना


उल्हासनगर : मनपा व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई लगातार तीसरे दिन भी जारी रही, मनपा द्वारा कार्रवाई को काफी तेज कर दिया है और बड़ी मात्रा में सामानों की जब्ती की है। तीन प्रभागों के सहायक आयुक्तों द्वारा शुक्रवार को कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस बीच कर्मचारियों व व्यापारियों के बीच झड़प भी हुई लेकिन कार्रवाई को रोका नही गया। मनपा सड़कों व फुटपाथों को हमेशा के लिए अतिक्रमण मुक्त कराने की दिशा में प्रयत्नशील है।

मनपा द्वारा गुरुवार को जहां उल्हासनगर पुलिस स्टेशन से बिरला गेट, शहाड़ फाटक आए चौबीस नंबर स्कूल तक कार्रवाई हुई वहीं शुक्रवार को नेहरू चौक से हीरा मैरेज हाल, साड़ी बाजार तथा गोल मैदान परिसर में कड़ी कार्रवाई की गई। गौरतलब हो कि जिन परिसरों में कार्रवाई की गई है वह उल्हासनगर शहर के व्यस्ततम बाजार हैं जहां पर फेरीवालों के अतिक्रमण के कारण पैदल चलना भी दूभर हो जाता है ऐसे में गाड़ियों के आवागमन से हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। 

मनपा को नागरिकों से इस बाबत तमाम शिकायतें मिलती रहती हैं जिसके कारण समय समय पर मनपा द्वारा कार्रवाई की जाती थी। लेकिन इस बार मनपा द्वारा बहुत ही सख्त कार्रवाई शुरू की गई है। दुकान के बाहर कोई गाड़ी पार्क न करे इसके लिए व्यापारियों द्वारा दुकानों के बाहर जाली लगाकर सामने की जगह को सुरक्षित किया गया था जिसके कारण यात्रायात में बाधा आती है वहीं उसमे ताले लगाकर भी रखे हैं जिससे कोई उन्हें हटा न सके इसके लिए हीरा मैरेज हाल के नजदीक मनपा के कर्मचारियों ने बड़े हैमर की सहायता से जालियों में लगे तालों को तोड़कर जालियों को जब्त किया।

वहीं सनम चाय वाले के बाहर रखे काउंटर, कैम्ब्रिज शोरूम के सामने हाथगाडी पर बनाई गई पान की टपरी, राइट चॉइस कपड़े की दुकान के बाहर रखे पुतले, गीता साइकिल की दुकान के बाहर नई साइकिल, एमबीए फ्यूजन फास्टफूड की दुकान का काउंटर, महालक्ष्मी डोसा सेंटर का काउंटर, राधास्वामी इवेंट डेकोरेटर का दो जनरेटर समेत कई दुकानों के उस माल को जब्त किया जो फुटपाथ में या सड़क पर बाधा उत्पन्न कर रहे थे। नेहरू चौक से अमन टाकीज के बीच सबसे ज्यादा फेरीवाले दुकान सजाए बैठे थे उनका समान जब्त किया गया।

इस कार्रवाई में मनपा के तीनों प्रभाग के कर्मचारी शामिल थे। प्रभाग एक के सहायक आयुक्त अनिल खतुरानी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। दो दिन की कार्रवाई में छह से सात ट्रक माल जब्त किया गया वहीं शुक्रवार को कार्रवाई में जेसीबी का भी समावेश किया गया था। अब मनपा इस शिकायत को दूर करेगी कि शिकायत के बाद भी दुकानों के सामने गाड़ी नही हटतीं। मनपा के अतिरिक्त आयुक्त जमीर लेंगरेकर ने कहा कि सड़कों व फुटपाथों को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त करने तक यह कार्रवाई जारी रहेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट