फर्जी कागज़ पत्र पर दाखिल किया पर्चा केस दर्ज

भिवंडी। 23 भिवंडी लोकसभा निर्वाचन सीट पर एक उम्मीदवार द्वारा फर्जी तरीके व बोगस कागज़ पत्र के आधार पर पर्चा दाखिल करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी शिकायत कल्याण पश्चिम के रहने वाले मिलींद देवराम कांबले ने शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। शहर पुलिस ने मिलींद काशीराम कांबले नामक व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 420,406 के तहत केस दर्ज कर लिया है। 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याण पश्चिम के रहने वाले मिलींद देवराम कांबले ने 23 भिवंडी लोकसभा सीट पर पर्चा दाखिल करने के लिए वंचित बहुजन पक्ष का बी फार्म, पेनकार्ड, आधार कार्ड,मतदान पहचान पत्र दिया था और नामांकन अर्ज दाखिल करने पहले ही मिलींद काशीनाथ कांबले ने उनको नामांकन पत्र दाखिल करने से वंचित रखा। उन्होंने शंका जाहिर की है की उनके पर्चा दाखिल करने से रोकने के लिए जानबूझकर उनके साथ ठगी की है। शहर पुलिस ने मिलिंद देवराम कांबले की शिकायत पर मिलिंद काशीनाथ कांबले के खिलाफ आईपीसी की धारा 420,406 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक मंगेश सांगले कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट