तेलुगु समाज के समाजसेवक शंकर मुटकरी ने भरा अपक्ष नामांकन

भिवंडी। 23 भिवंडी लोकसभा सीट पर तेलुगु समाज सेवक शंकर मुटकरी ने शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ अपक्ष उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया है। इस सीट पर पहली बार तेलुगु समाज द्वारा उम्मीदवारी जाहिर करने से शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। बतादें कि लोकसभा व विधानसभा चुनावों में तेलुगु समाज का वोट महत्वपूर्ण माना जाता है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में तेलुगु समाज के लगभग ढाई लाख वोटर है जो भाजपा का वोट बैंक माना जाता है। किन्तु इस बार तेलुगु समाज के शंकर मुटकरी द्वारा पर्चा दाखिल करने से भाजपा को अच्छा खासा नुकसान देखने को मिल रहा है। शंकर मुटकरी ने बताया है वें समाज के पहले व्यक्ति है जिन्होंने इस सीट पर अपना दावा किया है। मेते साथ आज उत्तर व दक्षिण भारतीय समाज खड़ा है। हम राजनीति करने नहीं आऐ है। बल्कि शहर का विकास करना चाहते है। मजदूर के बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध करवाना चाहते है। मजदूरो को पूरी मजदूरी दिलाना चाहते है। लोकतंत्र व संविधान को बचाना चाहते है।इसलिए चुनावी मैदान में आया है, लोगों ने एक रूपये चंदा देकर इस रण संग्राम में भेजा है। सभी मतदाताओं ने मुझ पर भरोसा जताया है और हमारी ही जीत होगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट