
सबार से चेनारी जाने वाले रोड दुर्गावती नदी पर चुनाव को लेकर बनाया गया नया चेक पोस्ट
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 07, 2024
- 81 views
संवाददाता रामाकांत मिश्र की रिपोर्ट
रामपुर,(कैमूर- प्रखंड क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर लोकसभा चुनाव को लेकर बनाया गया नया चेक पोस्ट करमचट पुलिस के द्वारा आज दुर्गावती पुल पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।जहाँ करमचट थाना प्रभारी विकास कुमार सहित मजिस्ट्रेट के साथ थाने के अन्य पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।इस दौरान दो पहिया और चार पहिया वाहनों के खिलाफ सधन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया,चेकिंग के दौरान गाड़ी का कागज़,हेमलेट,लाइसेंस, डिक्की जाँच की गई।वाहन चेकिंग कर रहे करमचट थाना के (SI) अनु दुबे दिवाकर कुमार थाना अध्यक्ष बिकास कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग में बिना कागजात,बिना हेमलेट, ट्रिपल लोडिंग चलने वाले पर पुलिस की नज़र हैं। अपराधियों पर और शराबियों पर चलाया गया है चेकिंग अभियान जिसके तहत 27 वहां से₹48500 का जुर्माना लगाया गया
रिपोर्टर