प्लांबर के खिलाफ जलापूर्ति विभाग का एक्शन

पानी चोरी का करवाया केस दर्ज मचा हड़कप

भिवंडी। भिवंडी शहर महानगर पालिका के स्वामित्व वाले मुख्य जलवाहिनी में अवैध कनेक्शन कर पानी चोरी की जाती रही है। जिसके कारण बस्तियों में कम दाब व कम मात्रा में पानी की शिकायतें पालिका आयुक्त अजय वैध को प्राप्त हो रही थी। जिसे संज्ञान में लेकर पानी चोरों पर लगाम लगाने के लिए जलापूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता संदीप पटनावर को कार्रवाई करने के लिए निर्देश जारी किया है। तदुपरांत कनिष्ठ अभियंता सरफराज अंसारी के नेतृत्व में सात सदस्यों वाली टीम का गठन कर पथक प्रमुख के रूप में क्लर्क विराज भोईर को जिम्मेदारी सौंपी है। पथक प्रमुख विराज भोईर अपने टीम के सदस्य नफीस मोमीन, अरफात खान,शादाब बिंचू,संतोष भोईर, रत्नदीप भालेराव तथा लक्ष्मण गायकवाड़ के साथ पालिका की जलवाहिनी का निरीक्षण कर पानी चोरी कर रहे लोगों के खिलाफ स्थानीय पुलिस थानों में फौजदारी के तहत केस दर्ज करवा रहे है। हिमदी मस्जिद के सामने, डाॅ.वर्षा पिंगले क्लीनिक के बगल संत नामदेव रोड़ के पास इस टीम द्वारा निरीक्षण करने के दरम्यान पाया कि नंदकुमार जाधव प्लांबर ने पालिका की मुख्य जलवाहिनी में अवैध कनेक्शन कर आधी इंच के 13 नल कनेक्शन जोड़कर पानी चोरी कर रहा है। प्लांबर ने पालिका को लगभग 69,572 रूपये का आर्थिक नुकसान किया है। जिसकी शिकायत विराज भोईर ने निज़ामपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। पुलिस ने प्लांबर नंदकुमार जाधव के खिलाफ आईपीसी की धारा 379,427,430,के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच निज़ामपुर पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट