
AIM भिवंडी शहर कार्याध्यक्ष शादाब उस्मानी का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 10, 2024
- 293 views
भिवंडी। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन ( एआईएमआईएम ) भिवंडी शहर कार्याध्यक्ष शादाब उस्मानी का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके लेकर तमाम प्रकार के अटकलें लगाई जा रही है। विडियो में शादाब उस्मानी भाजपा सांसद कपिल पाटिल के घर केबाहर गाड़ी लेकर खड़े हुए दिखाई पड़ रहे है।सोशल मीडिया पर इस विडियो ने तहलका मचा कर रखा है। लोगों का कहना है कि क्या AIM भाजपा की "बी" टीम है। मुस्लिम समाज के वोट का बंटवारा करने के लिए पार्टी ने आखिरी दिन अकरम खान को चुनावी रण में उतारा है।
गौरतलब हो कि मुस्लिम समाज इस बार महाविकास आघाडी को मतदान करने के लिए मन बनाया है। महाविकास आघाडी के इस वोट बैंक में सेंधमारी करने व बंटवारा करने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए जोरशोर से इंडिया महाविकास आघाडी के राकांपा प्रत्याशी सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा के चुनावी रैलियों व जनसभाओं में भारी जनसैलाब उमड़ रहा है। जिसके कारण भाजपा के खेमे में खलबली मची है। कपिल पाटिल की हैट्रिक रोकने के महाविकास आघाडी के सभी घटक दलों ने मोर्चा बंदी करना शुरू किया है। शोहेब गुडडू, एडवोकेट रशीद ताहिर मोमिन, रूपेश म्हात्रे, किरण चैने आदि लोगों ने अपने अपने क्षेत्रों में जमकर प्रचार प्रसार शुरू किया है।
शादाब उस्मानी से इस विडियो के संबंध में प्रतिक्रिया लेने पर उन्होंने कहा की यह विडियो फरवरी महीने का है। एक पदाधिकारी की समस्या को लेकर मंत्री से मिलने गया था। जिसका सभी सबूत मेरे पास है। पार्टी व मुझे बदनाम करने के लिए महाविकास आघाडी के घटक दलों ने जानबूझकर वायरल किया है। मजलिस अपने विचारों पर क़ायम है। चुनाव जीतने के लिए चुनाव लड़ा जा रहा है। इस चुनाव में मुस्लिम समाज का एक तरफ वोट मिलने की उम्मीद है। इसलिए सपा, राकांपा के पदाधिकारी जानबूझकर ऐसी हरकतें कर रहे है।
रिपोर्टर