
कंप्यूटर क्लास में जबरन घुसकर मारपीट व लूट
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 10, 2024
- 180 views
भिवंडी। शहर के धामणकर नाका सोसाइटी चाल स्थित एक कंप्यूटर क्लासेस में घुसकर दो लोगों ने व्यवस्थापक के साथ मारपीट करने व जबरन साढ़े 6 हजार लूट लेने की घटना घटित हुई है। जिसकी शिकायत उन्होंने शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। पुलिस ने अमर व गौतम नामक दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक रमेश सुदर्शन नडीमेटला धामणकर, सोसाइटी चाल में ओम साई कंप्यूटर क्लास चलाते है। कल दोपहर सवा 12 बजे के करीब वाराला देवी मंदिर परिसर के रहने वाले अमर व गौतम नामक दो लोग जबरन क्लास में घुस गये। इस दरम्यान अमर ने रमेश के साथ मारपीट की और ब्लैड दिखाकर धमकी दी की और गौतम ने काउंटर से जबरन साढ़े 6 रूपये लूट लिया और जाते जाते तेज आवाज में धमकी दी की हम लोग भाई है। अभी दो दिन पहले जेल से छूटकर आऐ है। अभी किसी की खैर नहीं। इस घटना के दरम्यान आसपास के लोगों ने डर से अपनी दुकानें बंद कर दी। शहर पुलिस ने अमर व गौतम के खिलाफ आईपीसी की धारा 394,24 सहित फौजदारी सुधारित कायदा 1932 के कलम 7 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक रामदास कोलते कर रहे है।
रिपोर्टर