बेटे के लिए एक मां की मार्मिक अपील, "श्रीकांत आप का ही बेटा है" उसे समर्थन दें

उल्हासनगर : सांसद श्रीकांत शिंदे की मां व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पत्नी लता एकनाथ शिंदे शनिवार शाम को उल्हासनगर पहुंची और अपने बेटे श्रीकांत शिंदे को एक बार फिर से कल्याण लोकसभा का प्रतिनिधित्व करने के लिए जिताने की अपील किया।


इस क्रम में पहले वह सिंधी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष महेश सुखरामानी के कार्यालय में पहुंची और उपस्थित लोगों से मुलाकात की वहां पर उपस्थित सभी ने श्रीकांत शिंदे को जिताने के लिए अपनी पूरी शक्ति लगा देने का आश्वासन लता शिंदे को दिया। वहीं वह कालानी महल भी पहुंची जहां पर कालानी परिवार व टीओके समर्थकों से मुलाकात की। 


नेहरू चौक पर दीपक छतलानी के नेतृत्व में मौजूद व्यापारियों से मुलाकात के दौरान लता शिंदे ने कहा कि श्रीकांत केवल मेरा बेटा ही नही आप का भी बेटा है उसे एक बार फिर से शहर के नेतृत्व का मौका दें इस पर व्यापारियों ने यह भरोसा दिलाया कि श्रीकांत शिंदे को वह अवश्य समर्थन देंगे और सभी व्यापारी वोट डालने के बाद ही अपनी दुकान खोलेंगे। शहर में श्रीकांत शिंदे को मिल रहे समर्थन को देखकर लता शिंदे अपने बेटे की अब तक की उपलब्धि व लोगों के बीच उनके प्रति प्रेम को देखकर गदगद हुईं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट