
दिनारा में डीएम एसपी ने चलाया मतदाता जागरुकता अभियान
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- May 11, 2024
- 335 views
ब्यूरो चीफ सुनील कुमार
रोहतास स्वीप कार्यक्रम के तहत आगामी लोकसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रखंड मुख्यालय सभागार कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन कुमार एवं आरक्षी अधीक्षक विनित कुमार के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान डीएम ने उपस्थित लोगों से कहा कि मतदान से हमारी पहचान है।हर कार्य में मतदाता पहचान काम आता है।चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है। इसे हर हाल में उत्सव के रुप में मनाना चाहिए।आप सभी पूरे परिवार के साथ मतदान अवश्य करें।
उन्होंने महिला मतदाताओं को उत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना वोट अवश्य करें।साथ ही उन्होंने महिलाओं से जेठानी,देवरानी,देवर सहित अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने के मतदान केंद्र पर जाने का आह्वान किया। एसपी विनीत कुमार चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के बारे जानकारी देते हुए हर हाल में मतदान करने का आह्वान किया। डीडीसी विजय कुमार पांडेय द्वारा मतदान केंद्रों पर ,बुजुर्ग, दिव्यांग,सहित गर्भवती एवं धात्री महिला मतदाताओं के लिए अलग कतार सहित जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान प्रखंड मुख्यालय से नगर पंचायत बाजार तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसके उपरांत मध्य विद्यालय अरंग में भी देर शाम मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मतदान देने प्रति उत्साहित किया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अनिल बसाक, उद्योग महाप्रबंधक आशीष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुलदीप कुमार विभूति, अंचलाधिकारी मो० अजहरुद्दीन , थानाध्यक्ष विनय कुमार, भानस ओपीध्यक्ष गुड़िया कुमारी, सीडीपीओ शशि कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्टर