
कांग्रेस पार्टी के पूर्व नगरसेवक व शिवशाही मित्र मंडल द्वारा महाविकास आघाडी के प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 12, 2024
- 263 views
भिवंडी। कांग्रेस पार्टी के पूर्व नगरसेवक सिद्धेश्वर कामूर्ति और शिवशाही मित्र मंडल की तरफ से महाविकास आघाडी प्रत्याशी सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा के समर्थन में वोट देने के लिए कनेरी, तेलीपाडा परिसर के घरोघर जाकर प्रचार किया गया। इस प्रचार के दरम्यान नागरिकों का भारी समर्थन मिला है। इस मौके पर अरुण आयरे,विशाल अंबुरकर, सदानंद देशमुख ,सचिन जाधव ,किशोर दूडका, राकेश मेतकु,पप्पू जाधव व युवा समाजसेवक श्रीकांत सिद्धेश्वर कामूर्ति सहित भारी संख्या में पदाधिकारी व समर्थक मौजूद थे। सिद्धेश्वर कामूर्ति ने बताया की इस बार कांग्रेस, सपा,राकांपा आदि सेक्युलर पार्टियां एक साथ आयी है। बढती महंगाई से आज लोग परेशान है। इस चुनाव में महाविकास आघाडी उम्मीदवार सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा की जीत निश्चित है और देश का नेतृत्व राहुल गांधी के हाथों में होगा।
रिपोर्टर