
क्राइम ब्रांच पुलिस ने सात लाख का गुटखा पकड़ा एक गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 13, 2024
- 161 views
भिवंडी। शहर व ग्रामीण परिसर में बड़े पैमाने पर गुटखा व पान मसाला की बिक्री होती है। हालांकि पुलिस इन गुटखा विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करती रहती है। इसके बावजूद निरंतर गुटखा की बिक्री शुरू है। इसी क्रम में भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस ने गैबीनगर परिसर स्थित एक बिल्डिंग के कमरे में छापाकार सात लाख रूपये का गुटखा बरामद किया है। शांतिनगर पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के मुताबिक भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस ने गैबीनगर के मोईन मंजील बिल्डिंग के पहले मंजिल के एक कमरे में नूर आलम मोहम्मद शाहजहा शेख, बदरेआलम मोहम्मद शाहजहा शेख,फुरकान अहमद शेख उर्फ बाबा, इसरार अहमद शेख, आकिब और शकील ने आपस में मिलीभगत कर विमल पान मसाला, दिलबाग, राजनिवास कंपनी के गुटखा, पान मसाला, सुगंधित सुपारी जैसे प्रतिबंधित गुटखा पान मसाला बिक्री के लिए भंडारण किया था। पुलिस ने कमरे से 6 लाख 79 हजार 718 रूपये का मुद्देमाल बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने अभी तक नूर आलम मोहम्मद शाहजहाँ शेख नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर किया है। बाकी पांच लोगों की तलाश कर रही है।
रिपोर्टर