देशी कट्टा व छूरा के साथ दो गिरफ्तार

भिवंडी। लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि को देखते हुए शासन ने लाइसेंसधारी हथियारों को जमा करवा रही है लेकिन शहर में दररोज पुलिस कर्मियों ने अवैध हथियारों से लैस लोगों की धरपकड़ कर रही है। इसी क्रम में भिवंडी अपराध शाखा यूनिट -2 और शांतिनगर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर एक देशी कट्टा व एक छूरा बरामद किया है। दोनों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस ने भारतीय हथियार कायदा कलम 4,25 सहित महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम कलम 37(1),135 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक भिवंडी अपराध शाखा यूनिट -2 के पुलिस अधिकारियों को मुखबिर ने गुप्त सूचना दी थी कि गायत्रीनगर पुलिस चौकी के नजदीक,शब्बीर बाबा की चाल में रहने वाले मोहम्मद आफताब परवेज़ आलम अंसारी उर्फ आमन (24) देशी कट्टा लेकर घूम रहा है। पुलिस ने जाल बिछाकर गायत्री नगर परिसर से उसे गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार व्यक्ति के पास हथियार रखने के लिए किसी प्रकार से शासन की अनुमति नहीं थी। पुलिस ने इसके पास से 1,04,000 कीमत के स्टील बाडी वाला देशी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किये है। इसी तरह शांतिनगर पुलिस ने लूम मजदूर साजीद शकील शेख को भादवड़ पाइप लाइन के पास से गिरफ्तार कर उसके पास से एक लोहे का छूरा बरामद किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट