
लोकसभा चुनाव को लेकर हो रही जांच पुलिस ने पकड़े ₹1406400 नगद
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 19, 2024
- 112 views
जिला संवाददाता संदिप कुमार की रिपोर्ट
(कैमूर) सोनहन - लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुलिस गहनता से जांच कर रही है। जगह-जगह पर जांच चौकी बनाये गये हैं। इसी क्रम में कैमूर जिला के सोनहन थाना क्षेत्र अंतर्गत अकोढी नहर पर बनाए गए जांच चौकी पर नियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस ने एक लाल रंग की अल्टो कार में रखी काले रंग के बैग से ₹1406400 नकद जब्त किया है।
जांच चौकी पर तैनात दंडाधिकारी मुकेश कुमार के द्वारा जांच के क्रम में कुदरा थाना क्षेत्र के भदौला गांव निवासी अजय कुमार चौबे के पास से 14 लाख 6 हजार 4 सौ रुपया जप्त किया गया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस जगह-जगह जांच चौकी बनाकर जांच कर रही है। जहां व्यक्ति के लाल रंग की ऑल्टो कार से 'जिसका नंबर बी आर 24 एम 2681 है, कैश पकड़ा गया है उसे ट्रेजरी भेजा जा रहा है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। पैसा ट्रेजडी में जमा होने के बाद उस व्यक्ति को ये साबित करना होगा कि पैसा जायज मद में खर्च के लिए निकाला गया था। लोकसभा चुनाव 2024 की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। पूरे देश में सात चरणों में चुनाव कराये जा रहे हैं। कैमूर लोकसभा के लिए आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होना है। निष्पक्ष और साफ सुथरा चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी कर रखी है। कैमूर में चुनाव के मद्देनजर जगह जगह जांच चौकी बनाए गए हैं। जहां वाहनों की जांच की जा रही है।
रिपोर्टर