बजरंगबली मंदिर प्रांगण में पहलवानों ने दिखाया अपना-अपना बेजोड़ प्रदर्शन
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 19, 2024
- 65 views
भगवानपुर संवाददाता गोल्डन पांडे की रिपोर्ट
कैमूर भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर गांव में बजरंगबली मंदिर के प्रांगण में भव्य दंगल का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन राजू अंसारी सरफराज अहमद ,पहलवान ,अशोक पासवान ,सुरेंद्र पासवान, सिंगल सिंह, संयुक्त रूप से दंगल का उद्घाटन किए। जिस जंगल में अंतरराज्यीय पहलवान भी भाग लिए। अपने कल का प्रदर्शन भव्य तरीके से दिखाएं। उत्तर प्रदेश मुगलसराय से पांच पहलवान चंदौली से 10 पहलवान कैमूर से 10 पहलवान ने भाग लिया। जिस पहलवानी खेल में कैमूर से भैरोपुर निवासी मयंक कुमार सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी कन्हैया कुमार (मुगलसराय) को चित कर दिया। वहीं दूसरे मंटू पहलवान (चंदौली) ने अपने प्रतिद्वंदी सत्येंद्र पहलवान (रामगढ़) कों चित किया। बबलू कुमार (चंदौली) ने दीपक कुमार (रामगढ़) कों चित कर दिया। सफीक अहमद ने भी अपने प्रतिद्वंद्वी को चीत कर दिया। यह सभी पहलवानों ने अपने-अपने कला का प्रदर्शन भी बेजोड़ तरीके से दिखाए। इन सभी पहलवानों को समाजसेवी राजू अंसारी के तरफ से उचित इनाम देकर सम्मानित किया गया। बच्चों के अच्छे प्रदर्शन देखकर वहां जुटे हुए सभी दर्शक बहुत ही खुश नजर आए। जिसमें पहलवान मयंक कुमार सिंह (भैरोपुर) ने अपने हिस्से के इनाम को बजरंगबली मंदिर में दान कर दिया।
रिपोर्टर