चैनपुर पुलिस ने तीन शराबियो को गिरफ्तार कर भेजा जेल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 19, 2024
- 59 views
चैनपुर संवाददाता सिंहासन यादव की रिपोर्ट
कैमूर - चैनपुर थाना क्षेत्र से तीन अलग-अलग जगह से गस्ती दल ने तीन शराबियो को गिरफ्तार कर चैनपुर थाना लाया गया जिस संदर्भ में चैनपुर थाना प्रभारी विजय कुमार को गुप्त सूचना मिला की शराबी शराब के नशे में हंगामा कर रहे है जिसकी सूचना पाते ही थाना प्रभारी विजय कुमार ने गश्ती दल पुलिस बल को भेज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार तीनों आरोपी सोनू कुमार बिंद पिता सुदर्शन बिंद ग्राम बहेरिया थाना चांद, पिंटू राइन पिता दिल मोहम्मद रायन एवं बबलू राम पिता शिव धनीराम ग्राम बढ़ौना थाना चैनपुर तीनों कैमूर जिला का बताया गया है।चैनपुर पुलिस के द्वारा मद्य निषेध के विरुद्ध लगातार छापेमारी किया जाता है उक्त तीनों शराबियों को थाना ला कर चैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेडिकल जांच कराकर भभुआ न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया है।
रिपोर्टर