दक्षिण कोरिया के धम्मा के आगमन पर पुष्प वर्षा से की गई स्वागत
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 19, 2024
- 138 views
संवाददाता सूचित पांडे की रिपोर्ट
(कैमूर) रामपुर - प्रखंड अंतर्गत हुंडरी गांव की है जहां बौद्ध विहार हुंकार गंज के लाट परिसर में सम्राट अशोक क्लब के निवेदन पर दक्षिण कोरिया के भंते धम्मा आगमन सुबह 6:30 पर इनके सत्कार में। फूलों का वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया, इनके साथ नवनीत आलोक मौर्य डॉ दीपक कुमार एवं धीरन कुमार उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुरुआत भारत का राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह अशोक स्तंभ एवं तथागत गौतम बुद्ध के पूजा अर्चना से हुआ। इसके बाद भंते जी के द्वारा 45 मिनट का मेडिटेशन कराया गया, जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया। कार्यक्रम के व्यवस्थापक के रूप में प्रीतम शर्मा राजेश कुमार अंजन पासवान दीपक कुमार अनिल शर्मा, मनु साहित सम्राट अशोक क्लब के ग्रामीण अध्यक्ष, अखिलेश कुमार मौर्य के नेतृत्व में वचनु सिंह वार्ड सदस्य 09 के द्वारा कार्यक्रम को सुव्यवस्थित किया गया, अंत में भंते जी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ मेडिसिन में उपस्थित सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत की गई।
रिपोर्टर