
खड़ी टेलर में डंपर ने मारी टक्कर चालक खलासी की घटना स्थल पर ही हुई मौत
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 21, 2024
- 115 views
संवाददाता श्याम सुन्दर पांडेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)-राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैमूर होटल के पास खड़ी ट्रेलर ने डंपर में मारी टक्कर जिससे चालक और खलासी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक कैमूर होटल के पास एक ट्रेलर खड़ा था और वह गाड़ी को बैक करके होटल पर खड़ा करना चाह की पश्चिम दिशा की तरफ से आ रही बोलडर और गिट्टी से लोड डंपर ने टेलर में टक्कर मार दी जिससे डंपर में सवार चालक और खलासी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मिली सूचना पर पहुंची दुर्गावती पुलिस ने शव को लेकर तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से भभुआ अस्पताल में पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। यह घटना रविवार की रात्रि 1:30 बजे के पास हुई इस घटना में मृतक पवन कुमार उम्र 13 वर्ष ग्राम मुजफ्फरपुर थाना चकिया जिला चंदौली तथा चालक सुरेंद्र उम्र 34 वर्ष अदलहाट जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के बताए जाते हैं। हालांकि पुलिस ने इस मामले में थाने में गिट्टी से लोड गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर थाने में प्राथमिक की दर्ज कर अनुसंधान में जुड़ गई।
रिपोर्टर