कल्याण लोकसभा उम्मीदवार डॉ. श्रीकांत शिंदे से मतदान बाद मिले उनके समर्थक
- एबी न्यूज, संवाददाता
- May 21, 2024
- 85 views
कल्याण लोकसभा में मतदान होने के बाद महाविकास आघाड़ी शिवसेना(शिंदे गट) के उम्मीदवार डॉ. श्रीकांत शिंदे से मुलाकात करने के लिए उनके समर्थक प्रेम शुक्ला, मुकेश झा, राजेंद्र सिंह व सूर्यकांत दुबे पहुचे । उनके साथ मे पत्रकार अरविंद मिश्रा व रोहित शुक्ला मौजूद रहे ।
रिपोर्टर