360 मिलीलीटर अंग्रेजी शराब के साथ बोलेरो गाड़ी जप्त पांच अपराधी गिरफ्तार

कैमूर-- जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग दो पछाहगंज के पास से भभुआं मद्य निषेध विभाग की टीम द्वारा एक बोलेरो गाड़ी से 360 मिलीलीटर अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए पांच अपराधियों को किया गया गिरफ्तार। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष के विकास कुमार के द्वारा बताया गया, कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन द्वारा किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों पर लगातार नजर रखा जा रहा है। जिस क्रम में थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग दो पछाहगंज के समीप रविवार को भभुआं मद्य निषेध विभाग की टीम द्वारा बोलेरो गाड़ी क्रमांक ओ. आर. 14 एम 9057 की जब तलाशी लिया गया तो गाड़ी के अंदर से 360 मिलीलीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। उपरांत शराब सहित बोलेरो गाड़ी को जप्त कर लिया गया। बिहार सरकार के द्वारा पूर्ण रूप से शराबबंदी है, शराब पीना या शराब परिवहन करना अपराध है, जिस जुर्म में परिवहन कर रहे पांचो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही जारी है। गिरफ्तार अरुण शर्मा पिता कपिल शर्मा यमुनानगर रोड रांची, थाना- रांची किला, चंदन कुमार ताते पिता रामस्वरूप ताते ग्राम+पोस्ट+थाना-निरसा, जिला- धनबाद, (झारखंड), कमलेश शर्मा एवं उमेश शर्मा दोनों पिता स्वर्गीय द्वारिका शर्मा, चंदन शर्मा पिता रामप्रवेश शर्मा तीनों ग्राम+पोस्ट+थाना- जोडा, जिला-क्योअर (उड़ीसा) के निवासी हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट