भिवंडी में टोरेंट पॉवर कंपनी द्वारा ग्राहकों के लिए संवाद कैंप का आयोजन

भिवंडी। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली की आपूर्ति करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी द्वारा 23 मई गुरुवार को अर्श ग्राहक सेवा केंद्र आमपाड़ा भिवंडी में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस संवाद कार्यक्रम में 300 से अधिक ग्राहक सहभागी हुए थे। उपस्थित टोरेंट पॉवर कंपनी के अधिकारियों ने ना केवल उपभोक्ताओं के समस्या का समाधान किया बल्कि इस अवसर का बिजली का सही उपयोग संबंधी एक जागरूकता अभियान चलाया। जिसमे अप्रैल माह से लागू नये बिजली टैरिफ,भिवंडी पीडी उपभोक्ताओं के महावितरण बकाया के लिए विशेष ब्याज माफ़ी योजना – “डीएफ स्पेशल एमनेस्टी स्कीम 2023”, लंबित कनेक्शन, डिजिटल भुगतान सेवाए, विद्युत सुरक्षा, बिल संबंध, डिजिटल भुगतान सेवाए आदि जैसे विषयो पर उपभोक्ताओं को जागृत किया गया। इससे पहले टोरेंट पॉवर ने भिवंडी में इसी तरह के विभिन्न संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर चुकी है और इनमें 2500 से अधिक ग्राहकों ने हिस्सा लिया था। इस कार्यक्रम में टोरेंट पावर के महाप्रबंधक - अरुण राव,अंकित साहा, बीनू सेतुमाधवन, राघवेंद्र राव,विजय राणे, जनसंपर्क अधिकारी - सुधीर देशमुख,चेतन बदियानी आदि वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कई ग्रामीण और शहरी उपभोक्ताओं ने टोरेंट पॉवर के इस संवाद कार्यक्रम को अच्छा प्रतिसाद दिया और उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा करने के अवसर के रूप में लाभ उठाया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट