पूर्व की दुश्मनी को लेकर जानलेवा हमला, स्थिति गंभीर सायन रेफर

रंजिश में हमलों का नही रुक रहा है सिलसिला

उल्हासनगर : शहर में मारपीट, गुंडागर्दी के साथ ही गैंगवार की घटनाएं चरम पर हैं। एक के द्वारा दूसरे से बदला लेने का सिलसिला लगातार कायम है। इसी क्रम में रविवार की रात पूर्व रंजिश को लेकर एक गुट द्वारा दो लोगों पर जानलेवा हमला किया गया जिसमें एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सायन अस्पताल भेजा गया है। कुछ दिनों पूर्व भी दोनों गुटों के बीच मारपीट हुई थी।

कैंप 2 के गोल मैदान परिसर में यह घटना हुई है। तरुण शंकरलाल असुदाणी रविवार की रात एक बजे अपने दोस्त रोहितसिंह लबाना के साथ मोटरसाइकिल पर घूमने निकला था, कैंप 5 से जब दोनों गोल मैदान के पास रात दो बजे के करीब आकर बातचीत कर रहे थे इसी समय साहिल पवार व आर्यन पवार वहां पर तलवार के साथ आए और उन्होंने पूंछा की रोहित तुम्हारा ही नाम है इस पर रोहित ने झूठा नाम बताया जिससे वह वापस चले गए। कुछ ही देर में बिन्नी सोनावणे वहां पर तलवार के साथ आया और उसके साथ, सोहम पवार, यश पवार, सोहिल तोमर, आर्यन पवार व साहिल पवार सभी चाकू, कोयता जैसे हथियारों से लैस होकर आए और कहने लगे कि नाम झूठा बताता है ऐसा कहकर तरुण व रोहित लबाना पर सभी ने हमला कर दिया।

रोहित लबाना वहां से भागा लेकिन उसे पकड़कर हेमराज डेयरी के पास ले गए और धारदार हथियारों व कांच की बोतल से हमला कर उसे मरणासन्न कर दिया। वहीं तरुण असुदाणी भी वहां से भागकर एक गली में छुप गया जहां से उसने देखा कि सभी हमलावर बुरी तरह से रोहित लबाना को मार रहे हैं इसके डर से वह उसे बचाने के लिए नही गया। सभी हमलावर मारने के साथ ही तेज चिल्ला रहे थे जिसके कारण परिसर के लोग इकट्ठा हो गए लेकिन हमलावरों ने सभी को धमकी दी जिसके कारण कोई नजदीक छुड़ाने के लिए नही गया। जब रोहित बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा तो उसे मरा हुआ समझ कर हमलावर वहां से भाग निकले। 

उपरोक्त सभी हमलावरों का छह माह पूर्व भी रोहित के साथ झगड़ा हुआ था और अभी बारह दिन पूर्व ही मोहित लुंड नामक लड़के को इन आरोपियों ने रोहित के साथ रहने के कारण पीटा था। पूरे शहर में रंजिश की वजह से एक दूसरे पर हमला करने का सिलसिला अनवरत जारी है जिस पर अब तक रोक लगाने में पुलिस प्रशासन नाकामयाब रहा है। रोहित लबाना को पहले मध्यवर्ती में उसके बाद कालवा फिर सायन के लिए रेफर किया गया है।उल्हासनगर पुलिस ने तमाम धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट