महाराणा प्रताप जयंती पर संपन्न हुआ कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह

कल्याण । महाराणा प्रताप की जयंती पर के एम अग्रवाल कॉलेज में कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमे बड़ी संख्या में लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।

महाराणा प्रताप जयंती उत्सव कवि सम्मलेन व सम्मान समारोह 26 मई रविवार 2024 को के. ऍम. अग्रवाल कॉलेज में बाहुबली सिंह संगम के संयोजन में सफलतम संपन्न हुआ महाकक्ष निरंतर भरा रहा 250-300 लोगों की संख्या बनी रही समारोह अध्यक्ष के तौर पर पूर्व लोकसभा सांसद, राष्ट्रीय कवि व राममंदिर आंदोलन प्रणेता ओमपाल सिंह निडर उपस्थित रहें । ओमपाल सिंह निडर काव्यपाठ के दौरान जय श्री राम के नारे लगातार लगाते रहे मंदिर वहीँ बनायेंगे की पंक्तियों ने सभी को तालिया बजाने पर मज़बूर कर दिया । मंच का संचालन महान साहित्यकार, समाजसेवी व उद्योगपति डॉ. विजय पंडित ने किया कविओं में प्रांजल प्रताप सिंह, मृदुला तिवारी,डॉ. राज बुंदेली, सत्यदेव सिंह, अफसर दकनी, अन्नपूर्णा सरगम व ओमप्रकाश पाण्डेय नमन उपस्थित रहे । विशेष अतिथिओ में शिवसेना नेता महेश गायकवाड, सदानंद (बाबा) तिवारी,राष्ट्र कल्याण पार्टी संस्थापक शैलेश तिवारी राजेंद्र सिंह,मनोज पांडे व विनीत पांडेय.आशुतोष मिश्रा माधव सिंह धनंजय सिंह राकेश मिश्रा मुन्ना कविता पाण्डेय निशा तिवारी संजय तिवारी प्रशांत पाण्डेय उपस्थित रहें । आयोजन मण्डल सदस्यों में नीरज सिंह ,बंटी तिवारी, कुलदीप सिंह, प्रेम सिंह, मनोज तिवारी, राहुल सिंह,विकास पांडे अजय सिंह, अनिल सिंह व अन्य मौजूद रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट