उल्हासनगर के युवक ने कल्याण की महिला को लोन बकाया रहते फ्लैट बेंचा
- अरविंद मिश्रा 'निर्भीक'
- May 29, 2024
- 149 views
धोखाधड़ी का मामला हुआ दर्ज
कल्याण : उल्हासनगर के एक युवक द्वारा कल्याण पूर्व की एक महिला को ऐसा फ्लैट बेंचा गया है जिसका एक पतपेढ़ी से लाखों का कर्ज बकाया है। 2020 में हुए फ्लैट के सौदे में अधिकांश रकम आरोपी द्वारा ली जा चुकी है। जब महिला के घर पर बैंक ने नोटिस चिपका दिया तो इस मामले का खुलासा हुआ और जब उसने विक्रेता से इस बाबत जानकारी चाही तो पहले तो काफी दिनों तक उसे हवा हवाई उत्तर देता रहा और बाद में फोन उठाना भी बंद कर दिया। मानपाड़ा पुलिस ने इस संबंध में भा. द. वि. की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच पुलिस निरीक्षक विजय कादबाने द्वारा की जा रही है।
घटना मलंग रोड़ पर श्री एकविरा सांवली इमारत की है जहां पर पूनम मुरली चौधरी अपने परिवार के साथ रहती हैं। 2017 में पूनम ने कैंप 4 कृष्णा नगर सप्तश्रृंगी कालोनी के रहने वाले चेतन गंगाराम भराम्बे से जिस फ्लैट में वह अभी रहती है उसका 12 लाख रुपए में सौदा किया था। सौदे में तय हुआ था कि 30 प्रतिशत की रकम तुरंत देनी है और बकाया रकम हर महीने 10 हजार के हिसाब से देनी थी। इस तरह कुल 9 लाख रुपए समय समय पर पूनम चौधरी द्वारा चेतन को दिया गया था। 2023 के जनवरी माह में इस फ्लैट का रजिस्ट्रेशन भी हो गया।
कुछ दिनों बाद ही पूनम के घर पर विशाल जुन्नर पतपेढ़ी की मुलुंड शाखा से एक व्यक्ति आया और उसने फ्लैट पर 12 लाख 85 हजार का कर्ज बताते हुए नोटिस चिपका कर घर खाली करने के बाबत सूचना दी क्योंकि चेतन द्वारा घर की किस्तों को नही भरा जा रहा था। पूनम ने इसके लिए चेतन से बात की और कहा कि "घर पर कर्ज रहते तुमने हमे फ्लैट क्यों बेंचा?" इस पर चेतन ने कहा कि "मैंने बैंक से बात कर ली है और उन्हें मैं कर्ज वापस कर दूंगा।"
अब जब चेतन को बैंक का कर्ज भरने को कहा जाता या पैसा वापस देने को कहा जाता तो वह हवा हवाई उत्तर देता था जिससे ऊबकर पूनम चौधरी द्वारा मानपाड़ा पुलिस थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है।
रिपोर्टर