
माँ व बहन को देख खुश हो गए विराट कोहली
- Hindi Samaachar
- Jun 06, 2018
- 542 views
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मंगलवार को कुछ ज्यादा ही खुश नजर आए और खुश हो भी क्यों नहीं उनकी मां सरोज और बहन भावना उनसे मिलने मुंबई पहुंचे। विराट ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो गाड़ी में आगे बैठे हैं और पीछे की सीट पर उनकी मां, बहन और बहन के दोनों बच्चे हैं।विराट की इस फोटो को देखकर फैन्स ने पूछना शुरू कर दिया कि- भाभी कहां हैं। अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं और विराट आईपीएल के बाद से ही मुंबई में अपने घर रह रहे हैं।
दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान विराट की गर्दन में चोट आ गई थी, जिसके बाद वो सरे के लिए काउंटी क्रिकेट भी खेलने नहीं जा सके। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए विराट को जून में सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेलना था। हालांकि वो चोट के चलते काउंटी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे विराट फिलहाल अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं और आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले उन्हें फिटनेस टेस्ट से भी गुजरना होगा।
रिपोर्टर