
उल्हासनगर मनपा के नौ कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त
- अरविंद मिश्रा 'निर्भीक'
- Jun 02, 2024
- 197 views
बालू नेटके का सेवानिवृत्त होना कर गया भावुक
उल्हासनगर : मनपा में अपनी उत्कृष्ट सेवा देने के बाद 31 मई को नौ कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर मनपा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त होने वालों के रिश्तेदार भी उपस्थित रहे। मनपा आयुक्त अजीज शेख, उपायुक्त डॉ. सुभाष जाधव, सहायक स्वास्थ अधिकारी मनीष हिवरे, सहायक आयुक्त गणेश शिंपी, अनिल खातुरानी, दत्तात्रेय जाधव, मुख्य बाजार निरीक्षक विनोद केणे, विशाखा सावंत, उपलेखा अधिकारी नीलम कदम, दीप्ति पवार, यशवंत सगळे समेत तमाम अधिकारी इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी बालू नेटके, लिपिक राजेंद्र हरने, सुनील शर्मा, सदानंद म्हस्कर, यशवंत सैदाने, भरत कुंभार, बालू खंबालकर, सिपाही किशन बताले, मुकादम तुकाराम चव्हाण इन कर्मचारियों की 31 मई को सेवानिवृत्ति हुई। इस अवसर पर इन सभी कर्मचारियों के परिजनों ने कार्यक्रम के दौरान अपने विचार व्यक्त किए। पूरे कार्यक्रम का सूत्र संचालन जनसंपर्क विभाग की छाया डांगले द्वारा किया गया।
सभी कर्मचारियों के उनके कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों की उपस्थित अधिकारियों ने भूरि भूरि प्रसंशा की और उनके साथ किए गए कामकाज की यादें ताजा की। विशेषतः अग्निशमन विभाग के प्रमुख रहे बालू नेटके के बारे में सभी ने अपनी यादों को ताजा किया। बालू नेटके के विनम्र स्वभाव, काम के प्रति लगन, पत्रकारों को स्पष्ट सूचना देना, आग लगने, इमारतों के गिरने की दशा में पूरी लगन से काम करना इसे मनपा में हमेशा याद रखा जाएगा। बालू नेटके जैसे कर्तव्य निष्ठ अधिकारी का सेवानिवृत्त होना लोगों को भावुक कर गया।
रिपोर्टर