फर्जी कंपनी के नाम पर कपड़े खरीद कर लूम मालिक से 23 लाख की ठगी

भिवंडी। भिवंडी शहर में हथकरघा व्यवसायियों को अलग-अलग तरीकों से ठगने का मामला सामने आया है। एक ऐसे ही मामले में फर्जी कंपनी बनाकर एक हथकरघा व्यवसायी से 23 लाख 92 हजार 695  रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। 

पुलिस के मुताबिक शहर के गोपाल नगर में उपासना कमल खंबानी,कमल खंबानी, संजय और सुनील ने कच्चा कपड़ा खरीदने के लिए श्री राधे-राधे फैब्रिक्स और रिद्धि-सिद्धि क्रिएशन के नाम से ऑफिस खोला था। उक्त लोगों ने हथकरघा व्यवसायी मोहम्मद हुसैन मकबूल हुसैन खान को विश्वास में लेते हुए कच्चा कपड़ा खरीदने की शुरुआत की लेकिन इस व्यवहार के दूसरे राउंड में चारों ने मिलकर हुसैन से 23 लाख 92 हजार 695 रुपये का कच्चा कपड़ा खरीदा। किन्तु गोपाल नगर के व्यापारियों ने दूसरे राउंड में खरीदे गये कच्चे कपड़े की रकम का भुगतान नहीं किया। पता करने पता चला कि उक्त चारों व्यापारियों ने कई लोगों को विश्वास स्थापित पर इस प्रकार की ठगी की है। तब उन्हें भी ठगे जाने का एहसास हुआ। जिसकी शिकायत उन्होंने शांतिनगर ‌पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। पुलिस ने चारों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406,420,468,34 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अरूण घोलप कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट