चिलम में नहीं लगाई आग तो कर दी पिटाई

भिवंडी। भिवंडी शहर व आसपास ग्रामीण इलाकों में बड़े पैमाने पर गांजा की बिक्री व सेवन किया जाता है। स्थानीय पुलिस ऐसे नशेडियों व चिलम बाजों के खिलाफ आऐ दिन धरपकड़ करती रही है। इसके बावजूद दिनोंदिन इन नशेडियों की संख्या में वृद्धि हुई है। भिवंडी शहर पुलिस थाना सीमा अंर्तगत पक्कुल चाल के पास खाली पड़ी जमीन पर दो चिलम बाजों ने एक मजदूर के ऊपर हमला करने की घटना घटित हुई है क्योंकि मजदूर ने चिलम में आग नहीं लगाई थी। जिसके कारण गांजा पी रहे राहुल अजीत धिवार और यश दोनों युवक नाराज़ हो गये थे। 

पुलिस के मुताबिक पदमा नगर के रहने वाले नीरज पारस वर्मा पक्कुल चाल के पास पेड़ के नीचे मोबाइल फोन से बात कर रहे थे। इस दरम्यान राहुल घिवार और यश दोनों वही पर बैठकर गांजा पी रहे थे। यश माचिस लेकर नीरज के पास आया और चिलम में आग लगाने के लिए कहने लगा। नीरज द्वारा मना कर देने से नाराज दोनों नशेडियों ने नीरज के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। यही नहीं राहुल ने पत्थर उठाकर नीरज के सिर पर हमला कर दिया । जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है। शहर पुलिस ने शिकायत के बाद राहुल घिवार और यश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट