स्कूलों के दर्शनीय भाग में डोनेशन संबंधी नोटिस बोर्ड लगाने की मांग

नोटिस बोर्ड नहीं लगाने पर कार्रवाई की मांग

भिवंडी। भिवंडी के निजी स्कूलों द्वारा विद्यार्थियों के प्रवेश के समय भारी मात्रा में डोनेशन लिया जाता रहा है और प्रवेश के समय अत्यधिक फीस वसूली जाती है। प्रत्येक स्कूलों के बाहर स्कूल की मान्यता संबंध जानकारी, स्कूल फीस,अभिभावक शिक्षक समिति आदि संबंधी सूचित करने वाला बोर्ड लगाना अनिवार्य है लेकिन कई स्कूल प्रबंधन समितियां ऐसा नही कर रही है। जिसे देखते हुए महानगर पालिका के प्राथमिक शिक्षा विभाग के प्रशासनिक अधिकारी उपेन्द्र सांबरी की ओर से सभी स्कूल प्राचार्यों को नोटिस बोर्ड लगाने के लिए लिखित आदेश जारी किया है।

भिवंडी शहर के कई निजी स्कूलों में व्याप्त कुप्रथा को रोकने के लिए स्कूल सुधार समिति पिछले पांच वर्षों से शहर में काम कर रही है। इस संगठन के पदाधिकारी रेहान अंसारी ने बताया कि स्कूल प्रबंधन अपने स्कूलों में फीस की वसूली बढ़ा दी है तथा अपनी मर्जी से प्रवेश के समय अभिभावकों से डोनेशन वसूल किया जाता है। इस विकट समस्या की शिकायत जिला अधिकारी को निवेदन पत्र देकर अवगत कराया गया था तदुपरांत जिला अधिकारी कार्यालय द्वारा इस संबंध में पालिका के शिक्षण विभाग को निर्देश जारी किया गया है कि सभी स्कूलों को नियम पालन करने व स्कूल के दर्शनीय भाग में नोटिस बोर्ड लगाना अनिवार्य करें। इस संबंध में मनपा शिक्षा विभाग के प्रशासनिक अधिकारी उपेन्द्र सांबरी ने नवंबर माह में शहर के सभी स्कूलों को लिखित पत्र जारी किया  है‌। शिकायतकर्ता रेहान अंसारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश को कई स्कूल प्रबंधन समितियों ने कचरे की टोकरी में डाल दिया है उन्होंने बताया कि स्कूलों में प्रवेश के दिन चल रहे है। इसलिए इन नियमों का सख्ती से पालन करना आवश्यक है और इसकी अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट