राजस्थानी महा स्नेह मिलन समारोह का भव्य आयोजन

भिवंडी ।। राजस्थानी प्रवासियों के हर जाति, वर्ग और समुदाय के 36 जातियों के हज़ारों लोगों को एकत्रित कर जय-जय राजस्थान के तत्वावधान में  एक मंच पर लाने के लिए  शनिवार को पहली  महा स्नेह मिलन समारोह का भव्य आयोजन कामतघर स्थित वराला देवी माता मंगल भवन में किया गया था। गणपत पुरोहित और कमल हेड़ा के दीप प्रज्जवलन और श्री गणेश भगवान की आरती के बाद शुरू हुए इस समारोह को राजनैतिक छाया से सुरक्षित रखा गया था ।

    भिवंडी के इतिहास में पहली बार राजस्थानी प्रवासियों ने एकत्रित हो कर बड़े पैमाने पर एक रंगारंग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया  । जिसमें राजस्थान के माटी की प्रसिद्ध कलाकार रेखा राव व हाडा ग्रुप आफ कंपनी के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम का उपस्थित राजस्थानी महिलाओं व  पुरूषों ने खूब आनंद लिया । इस अवसर पर विष्णु विक्रम की राजस्थानी फिल्म 'कानुडा' का भी प्रमोशन किया गया। 

    इस समारोह को सफल बनाने के लिए हरसंभव अथक प्रयास करने वाले गणपत पुरोहित के अनुसार राजस्थानी समाज के 36 जाति के लोग भरत भाटी और राजेश परिहार आदि द्वारा लगभग चार महीने के प्रयासों से आज एकत्रित हुए हैं। इसके लिए विधिवत एक कमेटी गठित करके प्रति वर्ष इसी प्रकार से समारोह का आयोजन करने के साथ-साथ सभी समुदाय के राजस्थानी लोगों को सामाजिक और राजनैतिक तौर पर मजबूत किया जाएगा।उक्त मंच से कमल हेडा,प्रदीप पप्पू राणा,श्याम अग्रवाल, दिलीप कोठारी ने संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग भले अलग अलग दलों में रहकर सेवाभावी रूप से काम कर रहे हैं उसे करते रहें परंतु राजस्थानी समाज के विकास व उत्थान के लिए एकजुट होकर पूरी निष्ठा से कार्य करने के लिए ही राजस्थान सेवा संघ की स्थापना की गई है इसी के माध्यम से पूरे राजस्थानी समाज की सेवा की जाएगी इसी संकल्पना से इसकी स्थापना की गई है। इसलिए आप सभी लोग पूरी जिम्मेदारी के साथ संघ की सदस्यता ग्रहण कर जुड़ें और समाज को जोडने के लिए प्रयास करें। आज इस मंच से हम दावे के साथ कहते हैं कि राजस्थानी समाज की जागरूकता के परिणामस्वरूप ही भिवंडी मनपा में तीन राजस्थानी नगरसेवक हैं जिसमें श्याम अग्रवाल, दिलीप कोठारी और सुश्री रसिका प्रदीप (पप्पू) राका  का समावेश है यह हमारे लिए स्वाभिमान की बात है।उक्त  समारोह में राजस्थानी प्रीति भोज का भी प्रबंध किया गया था जिसमें लगभग 2500 लोगों ने भोजन का आनंद लिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट