
अनाधिकृत नल कनेक्शन के संबंध में जानकारी देने की अपील -- आयुक्त अजय वैद्य
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 09, 2024
- 257 views
भिवंडी। भिवंडी शहर के कुछ व्यवसायियों व नागरिकों द्वारा पालिका के मुख्य जलवाहिनी में अवैध रूप से नल कनेक्शन कर पानी चोरी के कई मामले प्रकाश में आऐ है। इन अवैध नल कनेक्शन को खंडित कर पानी चोरी कर रहे लोगों पर पालिका के जलापूर्ति विभाग द्वारा धड़क कार्रवाई शुरू है। जिसके कारण पानी माफियों सहित पानी चोरों में हड़कंप मचा है। पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने नागरिकों से अपील की है कि अवैध नल कनेक्शन की जानकारी झांसा करने पर नागरिकों के नाम व पते गुप्त रखा जायेगा।
गौरतलब हो कि शहर में कई स्थानों पर कुछ व्यवसायियों एवं नागरिकों ने अनाधिकृत नल कनेक्शन ले रखे है इन अनाधिकृत नल कनेक्शनों के कारण शहर में जल नियोजन बिगड़ गया है। इसलिए शहर के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। कुछ जगहों पर कम दबाव से पानी की आपूर्ति हो रही है तो कुछ इलाकों में पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। इसको लेकर लगातार मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए पालिका प्रशासन ने रहवासियों और व्यापारियों के अवैध नल कनेक्शन पर कार्रवाई शुरू की है यदि कोई नागरिक शहर में अनाधिकृत नल कनेक्शन के बारे में जानकारी देना चाहता है तो वह प्रभारी अभियंता, जलापूर्ति विभाग शेखर चौधरी से मिलकर जानकारी दे सकता है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने सभी नागरिकों से अनाधिकृत नल कनेक्शनों की जानकारी देने और शहर में जल आपूर्ति सुचारू करने, उचित और प्रभावी जल योजना बनाने में सहयोग करने की अपील की है।
रिपोर्टर