प्रवीण श्रीवास्तव के जोन चेयरपर्सन बनने पर लगा बधाइयों का तांता
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Jun 10, 2024
- 106 views
जौनपुर ।। लायन क्लब शाहगंज स्टार के वर्तमान अध्यक्ष प्रवीण कुमार श्रीवास्तव को लायन क्लब का जोन चेयरपर्सन बनाए जाने पर लायन क्लब शाहगंज स्टार के सभी सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ गई सभी सदस्यों ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी शुभकामना देने वालों में प्रमुख रूप से डॉक्टर ज्ञानचंद्र चित्रवंशी, डाक्टर एस एल गुप्ता ,डाक्टर देवी प्रसाद पुष्पजीवी ,डाक्टर आर के वर्मा, डाक्टर सुधाकर मिश्रा, डाक्टर डी के गुप्ता, चिकत्सा अधीक्षक डाक्टर फारूकी, डाक्टर तारिक शेख, प्रदीप जायसवाल,मनीष, पवन, मनोज पांडे, अरुण पांडे, सुरेंद तिवारी, संजीव जायसवाल, मनोज जायसवाल, सतीश गुप्ता, महेंद्र जायसवाल, राजपत जायसवाल , सर्वेश चौरसिया इत्यादि लोग रहे, इस अवसर पर प्रवीण ने सभी को धन्यवाद दिया और कहा कि संस्था को और ऊंचाइयों पर ले जाने का भरपूर प्रयास करुंगा ।।
रिपोर्टर