नेशनल ह्यूमन राइट्स आर्गनाइजेशन द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर

भिवंडी ।। शिवाजी चौक गोकुल नगर स्थित सिलको हाउस के सभागृह में नेशनल ह्यूमन राइट्स आर्गनाइजेशन द्वारा मानवता की सेवा हेतु सुपर स्पेश्यालिटी फ्री मेडिकल कैंप का वृहद् आयोजन किया गया था । वेदांत (ठाणे) व होप (कल्याण) अस्पताल के डाक्टरों, नर्सों की संयुक्त कुशल टीम द्वारा लगभग 300 जरूरतमंद लोगों की समुचित जांच कर आवश्यक औषधि प्रदान की गईं। उक्त अवसर पर आर्गनाइजेशन स्टेट चेयरमैंन सलमा खान, महाराष्ट्र प्रदेश प्रेसीडेंट हिलाल खान, वाइस प्रेसीडेंट जीशान अंसारी, नायब फाल्के, हारिस शेख, कबीर शेख, फैजान मोमिन, शहजाद खान, अजमत चौधरी, अनूप कुमार लालचंद आदि शीर्ष पदाधिकारी मौजूद थे। 

गौरतलब हो कि, नेशनल ह्यूमन राइट्स आर्गनाइजेशन द्वारा मानवता की सेवा हेतु सिलको हाउस सभागृह में सरकार द्वारा गरीबों के उपचार हेतु शुरू की गई सावित्रीबाई फुले आरोग्य जीवनदाई योजना के तहत निशुल्क चिकित्सा शिविर का वृहद् आयोजन किया गया। सुपर स्पेश्यालिटी निशुल्क चिकित्सा शिविर में वेदांत व होप अस्पताल के डाक्टरों की कुशल टीम में शामिल प्रमुखतः डॉ .रमीज फाल्के, डॉ .सोमैया शेख, डॉ .प्रदीप कुमार, उदयभान मौर्य, डॉ .कुबैल सय्यद, डॉ .सरफराज आलम, डॉ ,राखी देसाई आदि स्पेशलिस्ट डाक्टरों की टीम द्वारा हार्ट, किडनी, कैंसर आदि संक्रामक बीमारियों सहित अस्थमा, ब्लड प्रेसर, डायबिटीज आदि अन्य तमाम बीमारियों की समुचित जांच की गई और हार्ट, किडनी, कैंसर आदि की बीमारी से सम्बंधित आपरेशन हेतु आवश्यक परामर्श देते हुए 300 जरूरतमंद लोगों को निशुल्क औषधि प्रदान की गईं। ठाणे स्थित वेदांत अस्पताल से जुड़े मुबीन अंसारी नें बताया कि, डाक्टरों द्वारा चिकित्सा शिविर  में आपरेशन हेतु चिन्हित किए गए जरूरतमंद लोगों को निशुल्क सर्जरी सहित भिवंडी से ठाणे, कल्याण हेतु आवागमन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मानवता की सेवा हेतु सुपर स्पेश्यालिटी निशुल्क चिकित्सा शिविर  लगाए जानें हेतु नेशनल ह्यूमन राइट्स आर्गनाइजेशन की सराहना उपस्थित लोगों नें की। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट